देश की हर बेटी को मिला न्याय

हैदराबाद के हैवानों का हो गया एनकाउंटर।पुलिस की गोली से ढेर हुए हैंवान भागने की कोशिश कर रहे थे। आज सही मायनों में प्रियंका रेडडी को मिला न्याय। जो हर महिला को मिलना चाहिए जिस के साथ इस तरह का कोई अपराध हुआ हैं।आज एक हीरो के रूप में हैदराबाद कमिश्नर सी पी जी को सभी महिलाओ ने बड़े ही सम्मान के साथ धन्यवाद दिया।     आज ये देश की हर महिला को तय करना है होगा कि मेरा वोट सिर्फ उस पार्टी को मिलेगा जो महिलाओ की सुरक्षा पर कानून बनायेगा।