मंदसौर जिले में भारी बारिश के चलते खोंले गये गांधी सागर बांध के 19 गेट। भारी बारिश के चलते ही पशुपतिनाथ भगवान का भी इस बारिश में सीवना नदी द्वारा दसवी बार जलाभिषेक हो रहा है।भारी बारिश के ही चलते इस जिले से लगे गांव में खेतो में पानी भर जाने से सोयाबीन की फसल भी बर्बाद हो चुकी हैं जिसके चलते किसान वर्ग काफी चिंतित हैं अब सोचने का विषय है कि क्या किसानों के इस मुश्किल समय मे केंद्र और राज्य सरकार उनका कितना सहयोग कर पाती है।
भारी बारिश के चलते खोंले गये गांधीसागर बाँध के 19 गेट।