26 से 29 सितंबर तक बंद रहेंगे बैंक, जानें क्यों?

बैंको के विलीयकरण के विरोध में बैंको के कर्मचारियों द्वारा 26 से 27 सितंबर विलीयकरण को लेकर दो दिवसीय हड़ताल घोषित की गई है,पर यह 4 दिन की हो जायेगी, आइये जानते है कैसे ? हड़ताल के ठीक अगले दिन चौथा शानिवार जो कि बैंको का अवकाश है,औऱ उसके बाद रविवार आ जाने से ये लगातार 4 दिन बैंक बन्द होने का मुख्य कारण हो गया है , हम अपने पाठकों को यही राय देना चाहेंगे कि आप बैंक से संबंधित सभी काम 26 से पहले कर ले।