खेल एवं शिक्षा मंत्री जीतू पटवारीजी ने आयोजित किया राखी उत्सव

माननीय जीतू पटवारीजी द्वारा महिला बहनो के प्रति सम्मान एवं आभार प्रदर्शित करते हुए राखी उत्सव का आयोजन किया गया ।  जिसमे सारे प्रदेश की महिलाओं ने विभिन्न स्थानों से आ कर श्रीमान जीतू पटवारी को राखी बांधी, विशेष रूप से राउ विधानसभा की महिलाओं द्वारा इसमे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया।


जैसा कि विदित है कि श्रीमान जीतू पटवारी सदैव ही जनता की संकट की घड़ियों में उनके साथ खड़े रहते है अतः क्षेत्र की महिलाओं ने उन्हें सदा ही एक भाई के रूप मे देखा हैं।


रखी समारोह मे उपस्थित महिलाओ द्वारा बताया कि विधायक जी सरल स्वभाव एवं मिलनसार व्यक्तित्व के स्वामी है, एवम परिवार की हर सुख दुख की घड़ी में उन्हें मदद के लिए तत्पर पाया है, इसी लिए उन्हें राखी बांधने आये है।


भाई द्वारा बहन को उपहार देने की परंपरा को निभाते हुए श्रीमान जीतू पटवारी द्वारा सभी उपस्थित महिलाओ को साड़ी दी गयी एवम स्वरूचि भोज का आयोजन किया गया।


विधायक जी द्वारा इस उपलक्ष्य पर सरकार द्वारा महिलाओ के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई एवं निकट भविष्य में उनके द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु योजना लाये जाने के बारे में बताया गया।